देवघर, मई 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। चार श्रम कोड वापस लेने सहित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा घोषित देशव्यापी आम हड़ताल अब 9 जुलाई को होगी। पहले यह हड़ताल 20 मई को निर्धारित थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए 15 मई को आयोजित एक आपात बैठक में इसे स्थगित कर नई तिथि तय की गई। झारखंड में ऐक्टू से संबद्ध झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने भी अपनी मांगों के समर्थन में इस आम हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की थी। संगठन की ओर से हड़ताल की पूरी तैयारी कर ली गई थी। अब 20 मई को एक बार फिर सभी यूनियनों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगामी 9 जुलाई की हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...