हापुड़, जुलाई 7 -- ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर हापुड़ जिले में भी 9 जुलाई की हड़ताल होगी। इसमें सभी राष्ट्रीयकृत बैंक शामिल होंगे।उत्तर प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन हापुड़ के जिलामंत्री आरके माहेश्वरी ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, बीमा कंपनियों को सुदृढ़ बनाने, बैंकों और एलआईसी में निजीकरण, विनिवेश को रोकने, सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का एक इकाई के रूप में विलय, बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई वृद्धि रोकने, बैंकों में लिपिक एवं अधीनस्थ कर्मचारियों की भर्ती, आउटसोर्सिंग और अनुबंध नौकरियों पर रोक, एनपीएस को खत्म करके ओपीएस की बहाली आदि मांगों को लेकर बैंकों की हड़ताल आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...