मेरठ, जुलाई 4 -- किसान समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने 9 जुलाई को कमिश्नरी घेराव की तैयारी शुरू कर दी है। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी तहसील स्तर पर बैठक कर आगामी 9 जुलाई को कमिश्नरी घेराव का आह्वान कर रहे हैं। गुरुवार को भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरीने सरधना तहसील की समीक्षा बैठक की। क्षेत्र के 40 गांवों के अध्यक्ष और किसान शामिल हुए। अनुराग चौधरी ने ग्राम अध्यक्षों से सदस्यता अभियान की जानकारी ली और 9 जुलाई को कमिश्नरी पहुंचकर मंडलायुक्त को किसान समस्याओं से संबंधित मांग ज्ञापन सौंपे जाने का आह्वान किया। अनुराग ने कहा कि तहसीलों में भ्रष्टाचार, थानों में खाकी की तानाशाही, खाद की किल्लत, पटवारियों की अवैध वसूली आदि से किसान बेहाल है। इस मौके पर विनोद सुरानी, देशपाल हुड्डा, अंकित दांगी, रविकरण, कविंदर मास्टर, विनेश प्रधान, विनो...