फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 17 -- फर्रुखाबाद । थाना कादरीगेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी में लेवर का कार्य करने वाले दंपत्ति का लगभग डेढ़ वर्ष का बच्चा खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया । बच्चे के पिता ने थाना कादरीगेट में सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की । थाना पर टीम गठित कर आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाश अभियान चलाया गया । पुलिस टीम ने 9 घंटे के अंदर लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया । बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया । बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...