मधेपुरा, मई 6 -- कुमारखंड। बिहार सरकार द्वारा नवगठित बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक 9 मई को होगी। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी ने बताया कि नवगठित बीस सूत्री समिति की पहली बैठक की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में समिति सचिव सह बीडीओ द्वारा सभी सदस्यों व विभिन्न विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने की सूचना निर्गत की गयी है। उन्होंने बताया कि बैठक ब्लॉक परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभा भवन में आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...