देवघर, जुलाई 4 -- चितरा प्रतिनिधि देशभर में कोयला उद्योग क्षेत्र के श्रमिक संगठनों द्वारा 9 जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल के संदर्भ में चितरा कोलियरी ट्रेड यूनियन मोर्चा ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक की। कोलियरी अतिथिशाला में आयोजित बैठक में यूनियन से जुड़े प्रमुख नेता चांदो मंडल, महेंद्र प्रसाद राणा, अरुण कुमार महतो, नवल किशोर राय, दिनेश कुमार महतो, गौतम कुमार महतो, सुकुमार मंडल, संतोष महतो और गंगाधर राणा शामिल रहे। बैठक में हड़ताल के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की गई। यूनियन नेताओं ने स्पष्ट किया कि फिलहाल चितरा कोलियरी ट्रेड यूनियन मोर्चा हड़ताल को समर्थन नहीं देगा। हालांकि, यदि केंद्रीय कमिटी से हड़ताल के समर्थन अथवा भागीदारी को लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश आता है तो उस पर पुनर्विचार किया जाएगा। बैठक में कोल कर्मियों के हितों से जुड़े अन...