मैनपुरी, फरवरी 22 -- नगर पंचायत कुसमरा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। शासन ने नगर पंचायत द्वारा भेजे गए बारात घर के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। 2 करोड़ 98 लाख रुपये के बजट से बारात घर बनाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक जमीन का चिह्नांकन कर लिया गया। बजट जारी होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके अलावा भोगांव, बेवर और बरनाहल नगर पंचायतों के लिए भी बारात घरों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इन नगर पंचायतों में भी बजट जारी होते ही बारात घरों का निर्माण शुरू कराया जाएगा। शासन ने नगर पंचातयतों में बारातघरों के निर्माण के लिए प्रस्तावों की मांग की थी। इन प्रस्तावों को नगर पंचायतों द्वारा भेजा गया। जिन्हें मंजूर कर लिया गया। इन बारातघरों का निर्माण सीएंडडीएस संस्था द्वारा कराया जाएगा। इस संबंध में 11 फरवरी को प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में बैठक हो चु...