जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- जमशेदपुर। विधान सभा की दो समितियां पूर्वी सिंहभूम जिले के दौरे पर आ रही हैं। इनमें सरकारी उपक्रम समिति और युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास की समितियां शामिल हैं। सरकारी उपक्रम समिति नौ जबकि युवा कल्याण समिति 13 अक्तूबर को आएगी। दोनों समितियां जिले के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बैठक करेगी। जिला प्रशासन को इस आशय की सूचना विधान सभा सचिवालय ने भेज दी है। उपक्रम समिति के सभापति विधायक निरल पुरती जबकि सदस्यों में जनार्दन पासवान, भूषण तिर्की, अमित कुमार यादव और राजेश कच्छप शामिल हैं। युवा कल्याण समिति की सभापति सविता महतो और सदस्यों में प्रदीप प्रसाद, रागिनी सिंह और कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...