देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। क्षेत्र के बरवामीर छापर में बहुजन समाज पार्टी की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई। मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने कहा कि 9 अक्टूबर को लखनऊ में कांशीराम साहब का 19वां परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें देवरिया से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को जाना है। इसलिए हर विधान सभा क्षेत्र में गाड़ियों की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे लोग आसानी से चले जाएं। मंडल के पूर्व प्रभारी ओमप्रकाश गौतम के घर हुई चोरी की भी जल्द खुलासा किया जाए। इस दौरान सुधीर कुमार भारती, सुरेश कुमार गौतम, इंदल गौतम, महेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, ई.अंबरीश कुमार, ज्ञान प्रकाश सिंह, संतोष कुमार, रामशरण सिंह सैंथवार, छेदी मास्टर अकेला, दीन दयाल भारती मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...