सहरसा, जून 24 -- सहरसा। जून माह में मद्यनिषेध विभाग द्वारा कुल शराब-893.880 लीटर शराब बरामद किया गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि देशी चुलाई शराब-738.500 लीटर, विदेशी शराब-135.580 लीटर, कोरेक्स-19.8 लीटर जब्त किया गया। इसके साथ 14 अवैध चुलाई अड्डा पर जावा महुआ 1,16,825 किलोग्राम घटनास्थल पर विनष्ट किया गया। ड्रोन से अड्डो पर छापेमारी में सहयोग लिया जाता है। शराब परिवहन में कुल 15 वाहन जिसमें एक ई-रिक्शा, एक टेम्पो 13 मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है। इसके साथ ही मधेपुरा, खगडिया, सुपौल, दरभंगा से आने वाले वाहनो को सख्ती से जांच किया जा रहा है। इस माह में कुल 157 अभियोग दर्ज किया गया। जिसमें 124 नशेड़ी, 33- परिवहन व बेचने वाला अभियुक्त शामिल है। समाहर्त्ता सहरसा के द्वारा आगामी विधान सभा के मद्देनजर रखते हुए पूरे जिले में परिवहन, भंडारण, निर्माण...