अररिया, फरवरी 12 -- अररिया। न्यायमण्डल अररिया के एडीजे सह एक्साइज-02 कोर्ट के स्पेशल जज संतोष कुमार गुप्ता ने प्रतिबंधित 891 लीटर नेपाली शराब बरामदगी का मामला प्रमाणित होने पर आरोपी को आठ साल की सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई है। आरोपी को कारावास की सज़ा के अलावा एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं जुर्माने की राशि जमा नहीं होने पर आरोपी को अलग से 06 माह का सश्रम कारावास की सज़ा भुगतानी होगी। यह सजा स्पेशल उत्पाद 3270/2024 फुलकाहा थाना कांड संख्या 155/2024 में सुनायी गयी है। सज़ा पाने वाला 25 वर्षीय युवक सुनील कुमार सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के थूमहा बाजार वार्ड 11 का रहने वाला है। सरकार की ओर से एक्साइज एक्ट के स्पेशल पीपी रामा नंद मंडल एवं उत्पाद के अधिकृत अधिवक्ता चंदन सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि घटना 05 अक्टूबर 2024 की...