दरभंगा, जुलाई 20 -- जाले। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य के क्रम में शनिवार को बीडीओ कक्ष में जाले विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी स्वप्निल की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। डीडीसी ने बीएलओ द्वारा गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची को अंतिम रूप देने को लेकर राजनीति पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। डीडीसी ने बैठक में सभी बीएलओ से प्राप्त मतदाताओं की विस्तृत विवरणी को रखा। उन्होंने बताया कि कुल 329 मतदान केन्द्रों पर कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख 31 हजार नौ सौ 89 हैं। इनमें दो लाख 96 हजार एक मतदाताओं का गणना पत्रक अपलोड किया गया है। शेष सात हजार नौ सौ 73 मृत मतदाता, तीन हजार सात सौ 90 दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता, नौ हजार 30 पलायित मतदाता और 15 हजार एक सौ...