प्रयागराज, मई 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में रेलवे के प्रयागराज मंडल की महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष वंदना अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि उत्तर मध्य रेलवे के महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष चेतना जोशी ने 89 रेलवे कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए उपहार एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल की रेलवे महिला कल्याण समिति की उपाध्यक्ष तरुणा प्रकाश, सचिव प्रीति केसरवानी, कोषाध्यक्ष निहारिका सिंह, उत्तर मध्य रेलवे के महिला कल्याण संगठन की सचिव रिचा वर्मा एवं कोषाध्यक्षा सुप्रिया सिन्हा के साथ-साथ संगठन एवं समिति की की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...