मधुबनी, मार्च 5 -- बासोपट्टी। थाना पुलिस व जानकीनगर एसएसबी कैंप के जवानों ने अलग अलग करवाई में 89 बोतल शराब व दो बाइक के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मझौरा गांव के निकट 20 बोतल शराब बाइक के साथ कड़वाही के धंधेबाज जीत सादा व आनंद सादा को गिरफ्तार किया। जबकि जानकीनगर एसएसबी जवानों ने 69 बोतल शराब बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। धंधेबाज की पहचान अरेर थाना क्षेत्र नागवास गांव निवासी पवन राय के रूप में की गयी है। जब्त शराब व बाइक समेत धंधेबाज को बासोपट्टी थाना को सौंप दिया है। थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...