मऊ, सितम्बर 2 -- घोसी। तहसील अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के सराय शादी में जिला पंचायत की भूमि पर वर्ष 2003 में 89 दुकानें बनाकर उसके आवंटन के लिए कुछ लोगों से निर्धारित शुल्क भी जमा कराया गया था। 22 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला पंचायत की दुकानों की आवंटन प्रक्रिया संपन्न नहीं हो सकी थी। शिकायत के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी अशोक सिंह द्वारा गठित पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने मंगलवार को उक्त दुकानों का सीमांकन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी। तहसील क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी सुरेंद्र चौहान ने जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें बताया था कि घोसी तहसील क्षेत्र के सरायशादी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के सामने जिला पंचायत की भूमि के गाटा संख्या 212 में वर्ष 2003 में 89 दुकानें बनाक...