उन्नाव, सितम्बर 8 -- फतेहपुर चौरासी। क्षेत्र में स्थित श्रीठाकुर महराज महाविद्यालय सफीपुर में शासन की योजनानुसार बीए, बीकॉम, बीएससी और एमए पास कर चुके छत्तीस छात्रों को मोबाइल टैबलेट विद्यालय वितरित किए गए। टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं ने खुशी जाहिर की। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर वीके सिंह, शिक्षक अतुल खरे व अजय द्विवेदी आदि मौजूद रहे। सभी ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इसके पहले तिरपन छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए जा चुके हैं। अब तक 89 छात्र छात्राओं को टैबलेट दिए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...