सीवान, दिसम्बर 19 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। बिजली कंपनी ने एक अभियान के तहत गुरुवार को बिजली बिल बकायादारों को बिजली का कनेक्शन को काटी। पचरुखी सब डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य के नेतृत्व में पचरुखी सेक्शन बड़हरिया सेक्शन और जामो सेक्शन ये तीनों सेक्शन के वैसे उपभोक्ता जिन का बिजली बिल 10,000 से ज्यादा है उन बकायादरों का विद्युत विच्छेद किया गया जिस में बरहनी ,रसूलपुर आलमपुर, लकड़ी, दीनदयालपुर ,बड़हरिया, औराई, कैलगढ़ आदि गांव शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...