गढ़वा, जुलाई 12 -- कांडी। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राकेश सहाय ने काम में लापरवाही बरतने के मामले में प्रखंड के 89 आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय रोक दिया है। सीडीपीओ ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि बार-बार आदेश के बावजूद लाभार्थियों का फेस कैप्चर व ई केवाईसी नहीं किया गया। उसे आदेश की अवमानना माना जाएगा। उक्त लापरवाही के कारण आने वाले दिनों में लाभार्थियों का आरटीई पोषाहार बाधित हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब तक फेस कैप्चर व ई केवाईसी पूरा नहीं किया जाता तब तक के लिए मानदेय रोका जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...