प्रयागराज, जनवरी 21 -- एसआईआर के तहत 11 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम भले ही कटे हों, लेकिन अब तेजी के साथ नाम जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। आलेख्य प्रकाशित होने के पहले नए वोटर बनने के लिए जिले में कुल 44124 आवेदन आए थे, जबकि आलेख्य प्रकाशित होने के बाद 44665 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 3864 आवेदनों का निस्तारण भी कर दिया गया है। जबकि 106 एनआरआई ने भी मतदाता बनने के लिए आवेदन किया है। नाम विलोपित करने के लिए आलेख्य प्रकाशन के पहले कुल 1979 आवेदन मिले थे, जबकि बाद में 521, इसमें से 91 का निस्तारण कर दिया गया है। नाम, पते में बदलाव के लिए पहले 17681 आवेदन आए थे और बाद में कुल 13298 आवेदन आए हैं। अब तक संशोधन के लिए कुल 2790 आवेदनों का निस्तारण किया गया है। सभी प्रपत्रों की कुल प्राप्ति एक लाख 22 हजार 374 है, जबकि कुल निस्तारण 6745 ह...