बिजनौर, जून 7 -- नूरपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक कोचिंग सेंटर पर कोचिंग कर रहे करीब आधा दर्जन छात्रों को नौकरी दिलाने के नाम पर 88 लाख की ठगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। शुक्रवार को आशीष शर्मा ने पुलिस को ठगी से संबंधित पैसों के लेनदेन का वीडियो व अन्य साक्ष्य के साथ कहा है कि एक कोचिंग सेंटर के छात्रों से मिलने अप्रैल 2022 को मोहल्ला इस्लामनगर निवासी भूदेव सिंह अपनी पत्नी गीता चौहान के साथ कोचिंग सेंटर आकर उन्होंने सेंटर संचालक भूपेंद्र सिंह उर्फ हंसराज निवासी कमाला को इनकम टैक्स में पदों का विज्ञापन दिखाया। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थाना शिवाला कलां के गांव हीमपुर पृथिया निवासी रजत कुमार, स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव कमाला निवासी राहुल गुर्जर, बिशनपुरा निवासी अंकित कुमार व नूरपुर थाना के अंतर्गत गांव पूरनपुर स्याना निवासीगण दिने...