बांका, अक्टूबर 10 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत गुरुवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय फुल्लीडुमर में 60 एवं मध्य विद्यालय राता में 28 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया। 9 से 14 वर्ष की छात्राओं को एचपीवी टीकाकरण फुल्लीडुमर सीएससी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉ.अजय कुमार झा, सीएचओ दौलत सिंह, आयुष कुमार, एएनएम बिंदु कुमारी, ज्योति लता ने की। इस मौके पर डब्लूएचओ मॉनिटर योगेंद्र पंडित, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, प्रीतम कुमार उर्फ विक्कू आरबीएसके टीम के धनंजय कुमार, नूतन कुमारी, खुशबू कुमारी आदि ने सक्रिय सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...