औरंगाबाद, अगस्त 24 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। कासमा पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को बलार पैक्स गोदाम के समीप से एक युवक को 88 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक भी जब्त की है। गिरफ्तार युवक की पहचान कासमा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...