जहानाबाद, अगस्त 25 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। कलेर पुलिस एवं एलटीएफ द्वारा थाना क्षेत्र के कई जगहों में शराब को लेकर छापेमारी की गई और इन जगहों से 88 लीटर देसी शराब बरामद हुई। इस दरमयान एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है। कलेर थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के वर्दली बिगहा ग्राम में रविंद्र सिंह के घर में छापेमारी की गई, जहां उनके दलान से 35 लीटर देसी शराब बरामद हुई। इसके बाद बेलावं ग्राम निवासी भोला चौधरी एवं संत चौधरी के घर में शराब को लेकर छापेमारी की गई। भोला चौधरी के घर से 30 लीटर एवं संत चौधरी के घर से 23 लीटर देसी शराब बरामद हुई। इस दरमयान भोला चौधरी की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने यह भी बताया की इन तीनों जगहों से कुल 88 लीटर शराब बरामद हुई। वहीं दूसरी ओर जलवैया ग्राम से एक महिला की गिरफ्तारी भी क...