पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पीलीभीत। गांधी ग्राम से बिलगवां तक पक्का सीसी मार्ग बनेगा। पिछले दिनों एसपी बंगले के पीछे जब सड़क बनी तो यह केवल रेलवे क्रासिंग तक मार्ग बना था। इसके बाद काफी हो हल्ला हुआ कि यहां खराब पड़ी सड़क कब बनेगी। इसके बाद मामला डीएम तक पहुंचा। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने इस पर संज्ञान लिया और खुद निरीक्षण किया। इसकी नपत कराते हुए प्रस्ताव भेजा गया था। कुल 88 लाख रुपये की लागत से यह सड़क बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है। इससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी है। कहा जा रहा है कि अब सड़क बनेगी तो इसका सीधा लाभ जीआईआई समेत आसपास की बस्ती को भी होगा। बता दें कि यहां काफी रिहायश हो चुकी थी। लगातार यहां सड़क बनाने को लेकर मांग उठ रही थी। ऐसे में अब परेशानियां दूर होने जा रहीं हैं। लेाक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश चौधरी ने बताया कि 8...