प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी-2025) के तीसरे दिन गुरुवार को तकबरीन 88 फीसदी अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। यानी महज 12.33 फीसदी अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा छोड़ी है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की ओर से जारी सूचना के अनुसार 86 फीसदी अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन मोड में परीक्षा दी, जबकि 90 फीसदी ने ऑफलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। शुक्रवार को परीक्षा के समापन के बाद इविवि प्रशासन इसी माह परिणाम भी घोषित कर देगा ताकि प्रवेश जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...