साहिबगंज, मई 10 -- बरहड़वा/बोरियो , प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा में पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, रक्त परीक्षण, हीमोग्लोबिन जांच, वजन मापन, अल्ट्रासाउंड व आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किए गए। इस दौरान कुल 53 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। । टीम ने लाभार्थी महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, आवश्यक दवा व टीडी का इंजेक्शन दिया गया। मौके पर सीएचओ शांति लकड़ा, पूजा कुजूर,एएनएम मालती मुर्मू आदि थीं। बोरियो। सीएचसी में 35 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हुई। बीपीएम विष्णु भगत ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृत्व व नवजात की मृत्यु दर कम करना है। जांच डॉ. रोहित गोड़, डॉ. रोहित गौंड, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. विनोद कुमार, एएनएम रेजिना, गायत्री, रीता, लैब सह...