वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट थाने की पुलिस ने सोमवार को भोजूबीर सरसौली स्थित एक दुकान से 88 किलोग्राम चाइनीज मंझा तथा मंझा बनाने में वाली मशीन बरामद करके दुकानदार विनोद कुमार पटेल को गिरफ्तार किया है। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि चाइनीज मंझा बेचने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में कैंट पुलिस ने सरसौली स्थित अभियुक्त की दुकान पर छापेमारी की, जहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांझा बरामद किया गया। जांच में सामने आया कि अभियुक्त पूर्व में भी इसी अपराध में जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...