गाजीपुर, जनवरी 30 -- बहादुगंज। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में गुरुवार जिले के 17 थानों पर 155 अभियोगों से सम्बंधित कुल 871.152 किग्रा मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। बहादुरगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा बांका में स्थित सिलिकॉन वेलफेयर सोसाइटी, साइट फॉर इ-वेस्ट बायो मेडिकल वस्ट कामन ट्रीटमेंट प्लांट मादक पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार नष्ट किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 22 करोड़ 14 लाख 17 हजार 500 रुपये थी। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी की निगरानी में यह पूरी कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...