गंगापार, अगस्त 18 -- तहसील करछना में सोमवार को आयोजित समाधान दिवस पर कुल 87 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। शिकायतें दर्ज कराने आए फरियादियों में निराशा देखने को मिली। समाधान दिवस के दौरान एसडीएम करछना भारती मीणा स्वयं मौजूद रहीं और अधिकारियों से शिकायतों की जानकारी ली। अधिकांश शिकायतें राजस्व संबंधी थीं, जिनमें जमीन-जायदाद से जुड़े विवाद, नामांतरण और दाखिल-खारिज जैसी समस्याएँ प्रमुख रहीं। फरियादियों का कहना था कि वे महीनों से अपनी समस्याओं को लेकर तहसील और थाना स्तर पर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा। वहीं अधिकारियों का कहना है कि कुछ मामलों में जाँच पड़ताल के बाद ही कार्रवाई संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...