फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान संदिग्ध बाइकों, बिना नंबर प्लेट, काली फिल्म लगे वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस टीम ने चेकिंग में कुल 861 वाहन चालकों का चालान किया। 10 वाहन सीज किए। इसके अतिरिक्त पुलिस टीमों ने प्रमुख चौराहों, बाजारों, बाइपास व संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग, ओवरस्पीडिंग व स्टंट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई। जनपद में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने को ऐसे विशेष अभियान...