बागपत, जून 18 -- एसपी की मौजूदगी में मंगलवार को जनपद के विभिन्न थानों पर दर्ज 266 मुकदमों से संबंधित 860 किलोग्राम चरस, हेरोईन, गांजा और डोडा नष्ट कराया गया। मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज में मादक पदार्थों को आधुनिक मशीनों के जरिए नष्ट कराया गया। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि बागपत जनपद के 10 थानों पर अवैध मादक पदार्थों के 266 मुकदमे दर्ज थे। जिनसे संबंधित 860 किलोग्राम गांजा, चरस, हेरोईन और डोडा थानों के मॉल गोदाम में रखा हुआ था। पिछले दिनों जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी की बैठक में उक्त मॉल को नियमानुसार निस्तारित/विनष्टीकरण का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद मंगलवार को मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज में उक्त मादक पदार्थों को पहुंचाया गया। जिसके बाद आधुनिक मशीनों के जरिए करीब 4 करोड 62 लाख 50 हजार रुपये के मादक पदार्थों को नष्ट कराया गया...