रुद्रपुर, जुलाई 11 -- सितारगंज/नानकमत्ता, हिटी। पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए विभिन्न स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया। गुरुवार को चलाये अभियान में मैनाझुण्डी शमशान घाट के पास मंगत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी बरकीडांडी,नानकमत्ता के कब्जे से 53 पाउच लगभग 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इधर पूर्वी उकरौली तिराहे के पास प्रीतम सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी प्रतापपुर वार्ड न. 3, नानकमत्ता के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। उधर नानकमत्ता पुलिस ने 104 पाउच कब्जी शराब के साथ जोगेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी जोगीठेर, प्रतापपुर न. 7 को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...