मिर्जापुर, फरवरी 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। क्षेत्रीय सेवा योजन विभाग की ओर से मंगलवार को जिले के नरायनपुर ब्लाक के कैलहट स्थित एक निजी आईटीआई संस्थान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में आई प्रदेश एवं देश की विभिन्न 21 कंपनियों ने लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम से 859 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया। इससे पहले मेले का शुभारंभ सहायक निदेशक सेवा योजन अशोक कुमार प्रजापति एवं संस्थान के प्रधानाचार्य सरोज कुमार सिंह ने कराया। इस दौरान जिला सेवा योजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, चंद्र शेखर सिंह, संजीत सिंह, राकेश मौर्य, संदीप सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...