रुद्रपुर, दिसम्बर 27 -- रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में 858 रुपये का सामान उधार न देने पर दुकानदार और उसकी मां पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, वार्ड-10 खेड़ा निवासी मिथुन पासवान पुत्र सुदामा पासवान ने तहरीर में बताया कि बीते 9 अगस्त की रात पवन राठौर दुकान पर उधार सामान लेने पहुंचा। मना करने पर वह अपने साथी आकाश राजपूत, मयंक उर्फ जलेबी और दो-तीन अज्ञात के साथ लौटा और मिथुन को जबरन बाहर खींच लिया। आरोप है कि आरोपियों ने चाकू, पंच और लाठी-डंडों से हमला किया। पंच लगने से मिथुन का एक दांत टूट गया, जबकि डंडों से हाथ, कंधे और कमर पर चोटें आईं, जिससे वह बेहोश हो गया। बीच-बचाव में आई मां को भी डंडे से घायल कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि रम्पुरा चौकी में शिकायत पर का...