मुंगेर, जनवरी 11 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गंगटा थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात 855 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एक पिकअप वाहन और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगटा थाना को सूचना मिली थी कि शुक्रवार की देर रात्रि गंगटा-खड़गपुर नेशनल हाईवे 333 मुख्य मार्ग से होकर अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना के आलोक में पुलिस ने शिवराज सिंह लाइन होटल के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। इसी क्रम में एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान पिकअप में रखे गए ऑफिसर ब्रांड की व्हिस्की के 180 एमएल वाले 4750 पैकेट बरामद किए गए, जिसकी कुल मात्रा 855 लीटर आंकी गई। मौके से पुलिस ने झारखंड के धनबाद निवासी पवन कुमार तथा नवादा ज...