गोपालगंज, जून 10 -- - जिला उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाने के मलाहीटोला गांव में की कार्रवाई - नाव से शराब लेकर आ रहा था पकड़ा गया तस्कर, मामले में प्राथमिकी दर्ज गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को जादोपुर थाने के खाप मकसुदपुर मलाही टोला गांव के समीप गंडक नदी के किनारे छापेमारी कर 855 बोतल शराब के साथ एक नाव जब्त की । इस दौरान टीम ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान खाप मकसुदपुर गांव निवासी नंदकिशोर प्रसाद के रूप में की गई। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गंडक नदी के रास्ते नाव से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना मिलते ही उत्पाद निरीक्षक जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छाप...