देवरिया, सितम्बर 5 -- प्रतापपुर/भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के मैरवा-प्रतापपुर मार्ग पर गुरुवार दोपहर बदमाशों ने एक महिला से 85 हजार और मोबाइल छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपाची बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में छिनैती का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। ग्राम बासोपट्टी निवासी रिंकी देवी पत्नी अजीत शर्मा अपनी चचेरी सास के साथ रुपये निकालने बैंक गई थीं। बैंक से 85 हजार निकालकर वह पर्स में रखकर ई-रिक्शा से घर लौट रही थीं। बताया जा रहा है कि बदमाश बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे। जैसे ही ई-रिक्शा बनकटा जगदीश के पास पुलिया पर पहुंचा, तभी अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला का पर्स और मोबाइल छीन लिया और बिहार की ओर फरार हो गए। सायंकाल पीड़िता थाने पहुंची और घटना की लिखित तहरी...