हाजीपुर, जुलाई 16 -- जंदाहा । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के सलहा स्थित एक निजी माइक्रोफाइनेंस कर्मी द्वारा ग्राहकों से वसूली किए गए 85 हजार 490 रुपए गबन कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के सलहा जंदाहा स्थित कार्यालय के शाखा प्रबंधक पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर निवासी सुशांत कुमार ने पूर्व कंपनी कर्मी मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना निवासी उत्कर्ष राज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि आरोपी समूह लोन के लिए इच्छुक महिलाओं का दस्तावेज जांच कर लोन प्रदान करता था एवं मासिक वसूली करता था। बताया गया है कि आरोपी ने दिसंबर 2024 से अप्रैल 2025 के बीच तीन ग्राहकों से कुल 85 हजार 490 रुपए वसूली कर ग्राहकों के खाता में जमा नहीं किया तथा गवन कर लिया। बताया गया है कि आरोपी पूर्व कंपनी कर्मी ने कंपनी...