आजमगढ़, फरवरी 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के 85 परिषदीय स्कूलों में दस माह बाद भी विद्युतीकरण नहीं हो सका है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बिजली विभाग को धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके बाद भी बिजली विभाग की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है। जिले में पहले फेज में 136 स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने 1.36 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। विभाग की मांग पर शासन की तरफ से मार्च 2024 में धनराशि अवमुक्त कर दी गई। अभी तक दस माह में मात्र 55 स्कूलों में ही बिजली कनेक्शन हो सका है। करीब 85 स्कूलों में कनेक्शन नहीं हो पाया है। इसके लिए कई बार विभाग की तरफ से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया चुका है। इसके बावजूद विभाग लापरवाह बना हुआ है। स्कूलों में लगे बल्ब और पंखे बिजली के अभाव में शो-पीस बने हुए हैं। स्कू...