गुमला, नवम्बर 11 -- गुमला। सिसई थाना क्षेत्र के कोलेंगकेरी पतराटोली निवासी 85 वर्षीय महादेव उरांव की कुंआ में डूबने से मौत हो गई। सोमवार की रात वे टहलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने घर के पास स्थित कुंआ में उनका शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सिसई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। मृतक के पोते मनीष उरांव ने बताया कि दादा रोज की तरह टहलने निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। सुबह कुंआ से उनका शव बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...