औरंगाबाद, जुलाई 19 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर के भगवान बीघा से पश्चिम सोन नदी किनारे झाड़ियों में छिपा कर रखी गई देसी महुआ शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है। एएलटीएफ दाउदनगर की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में करीब 85 लीटर देसी शराब जब्त की गई, हालांकि आरोपी पुलिस को देखते ही सोन नदी पार कर फरार हो गया। इस दौरान झाड़ियों में छिपाकर रखे गए तीन बड़े गैलन में देसी महुआ शराब पाई गई, जिनमें एक गैलन में लगभग 40 लीटर तथा शेष दो में 15-15 लीटर शराब भरी हुई थी। कुल मिलाकर करीब 85 लीटर शराब जब्त कर थाना लाया गया। अभियुक्त पुलिस की गाड़ी देखकर सोन नदी के उस पार भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...