प्रयागराज, जून 15 -- एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने रविवार को दो गांजा तस्करों को झांसी जिले के मोठ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से डीसीएम वाहन में लदा 2.31 क्विंटल अवैध गांजा बरामद किया है। गांजा की अनुमानित कीमत 85 लाख रुपये बताई गई है। एक आरोपी बिजनौर व दूसरा दरभंगा बिहार का निवासी है। एसटीएफ सीओ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक गिरोह के माध्यम से अवैध गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी। गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की दोपहर लगभग पौने 12 बजे झांसी जिले के मोठ बाईपास केसर वाटिका के समीप 2.31 क्विंटल गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा। तस्कर बिजनौर के धामपुर थाना के फूलबाग कॉलोनी निवासी राहुल कुमार और बिहार के दरभंगा के पचरा खुर्द निवासी जयप्रकाश पासवान हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह का सर...