हापुड़, दिसम्बर 17 -- गढ़मुक्तेश्वर। पिलखुवार क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर तेल घी व्यापारी के मुनीम से हुई 85 लाख रुपये की लूट की घटना के बाद गढ़ पुलिस काफी सर्तक नजर आई। सुबह से लेकर शाम तक संदिग्ध लोगों की चेकिंग करती नजर आई। पिलखुवा में 85 लाख की लूट के बाद मंगलवार की सुबह को बैंक खुलने पर पुलिस ने सख्ती से चेकिंग की। बैंक परिसरों के आसपास घूम रहे संदिग्धों की तलाशी ली गई। नगर समेत संपर्क मार्ग पर दुपहिया वाहनों की भी चेकिंग की गई। इसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने देर रात ही पुलिस को सजग कर दिया था। पुलिस अपने अपने एसओ के साथ सुबह से ही चेकिंग करने लगे थे। बाजारों में और नगर में घूम रहे दुपहिया वाहनों को चेक किया गया, उन पर सवार युवकों की तलाशी ली गई। बैंक परिसरों के आसपास घूम रहे संदिग्धों की तलाशी ली गई। बैंक शाखाओं के भीतर जाकर पुलि...