शामली, अप्रैल 11 -- गुरुवार को 85 बटालियन शामली के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्र प्रकाश भादौला के निर्देशन में एनसीसी तृतीय वर्ष के कैडेट्स को तृतीय वर्ष में उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र वितरण एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन कराया गया। श्री सत्यनारायण इंटर कालेज के सभागासर में समारोह में सभी कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। तत्पश्चात बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्र प्रकाश भदौला के द्वारा इस वर्ष सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर कैडेट्स को सम्मानित किया गया। इसके क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सीनियर अंडर ऑफिसर वासु, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर कॉरपोरल प्रिया सहगल एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सीनियर अंडर ऑफिसर को एडीएम द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त के साथ ही इस वर्ष क...