हजारीबाग, मई 29 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। बादम में संचालित बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा पल्लवी भारती ने 85 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्राचार्य कीनू महतो ने बताया कि जैक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में 48 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 85 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की है। सफलता हासिल किए जाने पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से सचिव महेंद्र नाथ पांडेय, प्राचार्य कीनू महतो एवं सचिव पूर्व प्रधानाध्यापक उमेश प्रजापति ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...