बेगुसराय, जून 3 -- भगवानपुर। प्रखंड के बीआरसी में दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए मंगलवार विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। दिव्यांगों ने शिविर में आकर निर्धारित प्रपत्र में सूचना अंकित कर प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न कर यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने कहा कि इस कार्ड के बन जाने के बाद दिव्यांगों को सरकारी लाभ लेने में आसानी होगी। शिविर में अस्थि व मंद बुद्धि के 70 व आंख के 15 की जांच की गई। साथ ही यूडीआईडी कार्ड के लिए प्रपत्र जमा किया गया। मौके पर डॉ.विमलेश कुमार विमल,पीएचसी प्रभारी डॉ.दिलीप कुमार, हेल्थ मैनेजर आशुतोष गांधी, नेत्र सहायक नेहा रानी, समावेशी शिक्षा साधनसेवी कमल मौर्य, एमडीएम बीआरपी मो.दाऊद आलम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...