आजमगढ़, अप्रैल 27 -- आजमगढ़,संवाददाता। मुबरकपुर के जामिया अरबिया मदरसा मजहरूल ओलूम, इब्राहिमपुर में वार्षिक जलसा-ए-दस्तारबंदी समारोह का आयोन किया गया। इस अवसर पर कुरान की तालीम पूरी करने वाले 85 छात्रों को हाफिजे कुरान की उपाधि से सम्मानित करते हुए उनके सिर पर दस्तार बांधी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ हजरत मौलाना कारी होजैफा अजीज की तिलावत-ए-कुरान से हुआ। हजरत मौलाना महमूद अहमद बलियावी ने नात-ए-पाक पेश की। हजरत मौलाना मुफ्ती राशिद ने कुरान की तालीम और तिलावत की महत्ता पर प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता हजरत मौलाना मोहम्मद राशिद आजमी और संचालन हजरत मौलाना अब्दुर्रहमान ने किया। इस अवसर पर उमर सलीम, अब्दुर्रब, मुहम्मद सद्दाम, अब्दुर्रहमान, अबु हाशिम आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...