फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 24 -- शमसाबाद, संवाददाता। हजियांपुर का बिजली उपकेंद्र गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को परेशान किए हुए है। किसरौली गांव केपास पोल टूटने से रविवार की रात 85 गांव में बिजली की आपूर्ति गुल रही। इससे रात भर उमस भरी गर्मी में उपभोक्ता परेशान हुये।दिन में भी बिजली का संकट रहा। उपभोक्ता आए दिन खड़ी हो रही समस्या से गुस्से में है। कभी भी इसके विरोध में सड़कों पर उतर सकते है। हजियांपुर बिजली उपकेंद्र रात 8 बजे के बाद बंद हो गया। पेट्रोलिंग करायी गयी तो पता चला कि किसरौली गांव के पास मुख्य लाइन का पोल टूट गया है। रात में बारिश हो रही थी ऐसे में इसे सही नहीं किया गया। इसके चलते रात भर बिजली की आपूर्ति बंद रही। एसडीओ और जेई ने भी उपभोक्ताओं को सही जवाब नही दिया। इससे उपभोक्ताओं की बेचैनी बढ़ी रही। सोमवार को दिन में भी बिजली की आपूर्...