नवादा, अप्रैल 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस का जिले भर में वाहनों की जांच का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच का अभियान चलाया गया। इसके तहत नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे के अलावा विभिन्न सड़क मार्गों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले भर में दोपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों को रोककर उनकी जांच की गयी। वहीं नियमों के उल्लंघन मामले में डिफॉल्टर पाये गये वाहनों पर जुर्माना लगाया। देर रात चलाये गये अभियान के तहत कुल 848 वाहनों की जांच की गयी। इन पर कुल 01 लाख 83 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। वाहनों का ऑन दी स्पॉट विभिन्न मोटर वाहन अधिनियम के तहत एचएचडी से चालान काटा गया। जांच के दौरान वाहनों की डिक्की आदि की सघनता से तलाशी ली गयी। ताजा समाचार मिलने तक कहीं से किसी...