मोतिहारी, जून 15 -- घोङासहन, निज प्रतिनिधि। शनिवार को गुप्त सूचना पर कारवाई करते पुलिस के द्वारा 846 बोतल नेपाली शराब की खेप को जब्त किया है। मामले में बसवरिया निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष अनुज पांडेय ने इसकी पुष्टि करते बताया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में चैनपुर निवासी धीरज कुमार का नाम सामने आया है जो इण्डो-नेपाल बॉर्डर से नेपाली शराब की आपूर्ति भारतीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर करता है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर धीरज कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...